चंपावत की प्रज्ञा पंत भी रही शीर्ष पांच विजेताओं में
सबसे कम उम्र की तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता है शांभवी मुरारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड में सबसे कम उम्र की तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांभवी मुरारी ने एक और उपलब्धि हासिल की है। विकल्प रहित संकल्प- विषय पर हुए भाषण प्रतियोगिता में लोहाघाट की शांभवी को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। हरिद्वार के दुर्गेश अमोली प्रतियोगिता के विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में लोहाघाट की शांभवी के अलावा विजेताओं में चंपावत की प्रज्ञा पंत भी रही।
प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 150 युवाओं ने हिस्सा लिया। चार चरणों में हुई इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने पांच विजेताओं का चयन किया। हरिद्वार के दुर्गेश अमोली, लोहाघाट की शांभवी मुरारी, हरिद्वार के विनय कुमार, नैनीताल की आयुषी पांडे और चंपावत की प्रज्ञा पंत क्रमश: पहले पांच स्थान पर रहे।