डर के मारे आठ दिन बाद दो फरवरी को परिजनों ने दी तहरीर
चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में 23 फरवरी को हुई थी वारदात
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में शर्मसार करने वाली वारदात उजागर हुई है। एक दुकान में एक किशोरी को दुकान में बंद करने के बाद नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। आरोप है कि दुकानदार ने नाबालिग को जान से मारने की कोशिश भी की। नाबालिग की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच एएचटीयू (मानव तस्करी विरोधी इकाई) की दरोगा हिमानी गहतोड़ी को सौंपी गई है।
मैदानी क्षेत्र के एक मोहल्ले की 13 साल की किशोरी 23 फरवरी की सुबह 8.30 बजे दुकान में सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार किशोरी को दूसरे कमरे में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर दुकानदार ने नाबालिग को छोड़ तो दिया, लेकिन मुंह खोलने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी।
किशोरी ने घर पहुंचने पर हिम्मत कर सारा वाकया अपनी मां को बता दिया। बच्ची पर खतरे के अंदेशे से भयभीत मां आठ दिन तक पुलिस की चौखट तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। दो मार्च को हिम्मत जुटा महिला थाने पहुंची और नाबालिग बेटी के साथ हुए वाकये की शिकायत की। टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दुकानदार हीरा चंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा धारा 342, 354, 506 और पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी) एक्ट में मुकदमा दजग् कर लिया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक संतोषी ने पीडि़त किशोरी और पीडि़ता की मां से पूरे मामले की जानकारी ली है।