शराब की दुकानों पर मैदान में 25 और पहाड़ में 26 को लटकेंगे ताले…

होली के मद्देनजर डीएम का आदेश
मैदान में चार और पहाड़ में हैं शराब की नौ दुकानें
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में इस बार होली में एक नहीं दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। पहले दिन जिले के मैदानी क्षेत्रों में और दूसरे दिन पहाड़ी क्षेत्रों में दुकानों पर ताले लटके रहेंगे। लेकिन दिनभर दुकानेें बंद रहने के बाद शाम को पियक्कड़ों को मदिरा उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की ओर से जारी आदेश में शराब की दुकानों को शाम पांच बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
चंपावत जिले में इस बार दो दिन 25 और 26 मार्च को होली है। मैदान में 25 व पहाड़ी क्षेत्र में 26 को छलड़ी है। डीएम के आदेश के मुताबिक टनकपुर और बनबसा के मैदानी क्षेत्रों की चार दुकानें 25 मार्च को बंद रहेंगी। जबकि पहाड़ में शराब की 11 दुकानें 26 मार्च को बंद रहेंगी। प्रशासन ने होली पर्व पर शांति और कानून व्यवस्था के लिए ये कदम उठाया है। इसके अलावा बार, सैन्य अथवा अद्र्ध सैनिक बलों की कैंटीन में भी इस अवधि में शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। आदेश के उल्लंघन पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

error: Content is protected !!