लकड़ी के अवैध कारोबार की लोहाघाट में बढ़ रही वारदात…

देवदार की 49 बल्लियों संग चालक पुलिस के हत्थे चढ़ा
डेढ़ माह में लकड़ी के अवैध धंधे के तीन मामले उजागर
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। पिकअप जीप में अवैध रूप से लाई जा रही देवदार की 49 बल्लियों के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जीप को सीज कर लिया गया है। बरामद लकड़ी को वन विभाग के सुपुद्र्ध कर दी गई है।
लोहाघाट के एसआई हेमंत कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोलीढेक में चेकिंग के दौरान कर्णकरायत की ओर से आ रही पिकअप जीप से देवदार की 49 बल्लियां बरामद की गई। चालक लकडिय़ों के कागजात नहीं दिखा सका। एसआई कठैत ने बताया कि चालक दिनेश सिंह मेहरा निवासी थुवामेहरा को गिरफ्तार कर पिकअप जीप को सीज कर लिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पिछले डेढ़ माह में लोहाघाट क्षेत्र में अवैध लकड़ी से संबंधित तीन मामले पकड़े जा चुके हैं। 24 फरवरी को अवैध रूप से लाई जा रही देवदार की 50 बल्लियों संग एक आरोपी को पकड़ा गया था। जबकि इससे पूर्व 27 जनवरी को लोहाघाट के आदर्श कलोनी भेडख़ान मोहल्ले में हरे देवदार के आठ पेड़ों पर कुल्हाड़ी चली। मौके से देवदार के 12 गिल्टे और लकड़ी काटने वाली मशीन को कब्जे में ली गई। 28 जनवरी को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और वन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ था। पूछताछ के बाद पहली फरवरी को तरुण जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी एक अधिकारी का संविदा चालक था। लेकिन पेड़ काटने के अन्य आरोपी डेढ़ माह से अधिक बीतने के बावजूद पुलिस के हत्थे चार हफ्ते नहीं आ सके हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!