रसायन विज्ञानी डॉ. डीएन गहतोड़ी का सीएम ने किया सम्मान

डॉ. डीएन गहतोड़ी को उम्दा काम के लिए टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

चंपावत के सहायक प्रोफेसर डॉ. गहतोड़ी को इस साल मिल चुका है राष्ट्रीय शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत राजकीय डिग्री कॉलेज में रसायन विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. डीएन गहतोड़ी को टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शिक्षण और शोध कार्य के लिए शानदार योगदान दे रहे डॉ. गहतोड़ी के 20 से अधिक शोध पत्र और दो पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं। सीएम ने उनके काम की सराहना की। इस मौके पर चंपावत व्यापार संघ अध्यक्ष विजय चौधरी, भाजपा एससीएसटी मोर्चा जिला महामंत्री सूरज प्रहरी, पूर्व सभासद रोहित बिष्ट, विकास साह आदि मौजूद थे।
पाटी विकासखंड के बड़ेत गांव के मूल निवासी डॉ. गहतोड़ी ने कैटालिसिस क्षेत्र में विभिन्न कार्बनिक एवं अकार्बनिक रूपांतरणों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण शोध किया है। उनके कई शोध पत्र लंदन की रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री में प्रकाशित हो चुके हैं। वर्ष 2024 में डॉ. गहतोड़ी को इंटरनेशल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्गनाइज्ड रिसर्च की ओर से दिल्ली में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया।

error: Content is protected !!