ये कैसी करतूत! स्कूल में किताबों में लगा दी आग…

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायनगर चौड़ी में ताले तोड़कर अराजक तत्वों ने दिया वारदात को अंजाम
कॉपी किताबें आग के हवाले करने के साथ तोड़े दरवाजे व अलमारी के ताले
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। अराजक तत्वों ने लोहाघाट में निहायत घटिया दर्जें की करतूत को अंजाम दिया है। सरस्वती के मंदिर के ताले तोड़ पुस्तकों में आग लगा दी। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अलबत्ता अभी तक आग लगाने वाले अराजक तत्व पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। आज की वारदात से 12 दिन पहले भी लोहाघाट के राजकीय पॉलीटेक्रिक के दो आवासीय भवनों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
रायनगर चौड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ताले दरवाजे तोड़कर कापी किताबों को आग के हवाले कर दिया।
लोहाघाट के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पहली मार्च की सुबह आपात सेवा 112 नंबर पर फोन कर रायनगर चौड़ी स्कूल में आग लगने की जानकारी आई। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तो विद्यालय के दरवाजे और कमरों के अंदर बक्से में लगे तालों को तोडऩे के साथ ही अलमारी में रखी किताबों को आग के हवाले किया गया था। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चंद्र उपे्रती ने बताया कि एक भी विद्यार्थी नहीं होने से रायनगर चौड़ी का स्कूल एक साल से बंद है। इस वजह से इस स्कूल में कॉपी-किताब और स्कूल की अन्य सामग्री रखी गई थी।
अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया कि दमकल कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लीडिंग फायरमैन कुंदन सिंह, भैरव सिंह, भतर बोहरा, पारस वर्मा, हिमांशु, भरत सिंह, प्रमोद कुमार के अलावा चीता पुलिस और 112 हेल्पलाइन के पुलिस कर्मियोंने आग बुझाने में हाथ बंटाया। ग्राम प्रधान जितेंद्र राय ने बताया कि विद्यालय परिसर कतिपय अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि ऐसे ही लोगों ने इस करतूत को अंजाम दिया हो। एसओ का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। अलबत्ता पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जा रही है।

error: Content is protected !!