यातायात नियमों का पालन हो तभी होगा सफर सुहाना…


सड़क सुरक्षा को बाइक रैली निकाल किया जागरूक
लोहाघाट में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। 15 जनवरी से शुरू 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत लोहाघाट पुलिस ने बाइक रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। एक माह तक चलने वाला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 14 फरवरी तक चलेगा।
लोहाघाट के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा, यातायात प्रभारी, फायर स्टेशन लोहाघाट और आईटीबीपी के संयुक्त तत्वावधान में शहर में बाइक रैली निकाल चालकों के अलावा आम लोगों को सुरक्षित सफर के लिए नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
1-दोपहिया वाहनों में तीन सवारी न बिठाए, हेलमेट जरूर पहने, टैक्सी-जीप में ओवरलोड न हो, सीट बेल्ट का उपयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करे, शराब पीकर वाहन न चलाएं, गति पर नियंत्रण रखें आदि।
2-सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों की मदद कर समझदार नागरिक का फर्ज अदा कर जिंदगी बचाने में मदद करें, समय पर मदद करने वालों को पुलिस पुरस्कृत भी करती है।
3-सड़क हादसे में घायल लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्राथमिक इलाज दें।
4-उत्तराखंड पुलिस एप में प्रचलित ट्रैफिक आई की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की इस एप के जरिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी गई।
5-एमवी एक्ट और डीएल निरस्तीकरण संबंधी जानकारी दी गई।
6-नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!