मुख्यमंत्री को बताएंगे… नई योजना से भी नहीं मिल रहा साफ पानी


सुंई क्षेत्र के ग्रामीणों की दुश्वारी

जल जीवन मिशन के तहत बनी नहीं योजना से भी नहीं मिल रहा साफ पानी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट विकासखंड के सुंई क्षेत्र के लोग अब अपनी फरियाद 11 फरवरी को लोहाघाट आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख ले जाएंगे। उनकी दुश्वारी ये है कि नई योजना के बावजूद वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। उन्हें साफ पानी नहीं मिल रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जल जीवन मिशन की इस नई योजना से तीन माह पूर्व पेयजल आपूर्ति की गई, लेकिन फिर भी साफ पानी नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत लोहाघाट के विधायक से लेकर कई बार विभाग से लेकर प्रशासन के अफसरों से की गई, लेकिन मटमैले पानी का रंग साफ नहीं हुआ। ऐसे में हर घर नल-हर घर जल का नारा यहां हवा हवाई हो रहा है। मजबूरन वे पेयजल के वैकल्पिक व्यवस्था करने को मजबूर हैं। पूर्व सैनिक मयंक ओली, हरीश चंद्र, हिमांशु, ललित, महेश चंद्र, प्रकाश चंद्र आदि का कहना है कि मोटी रकम खर्च कर बनाई गई इस लिफ्ट योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। कहा कि अब मजबूर वे 11 फरवरी को लोहाघाट आ रहे सीएम के सम्मुख मामले को उठाएंगे।
उधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल युनूस का कहना है कि पेयजल योजना की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। नई पाइप लाइन होने की वजह से कई बार शुरू में ऐसी नौबत आती है। तीन किलोमीटर की इस योजना का परीक्षण किया जा रहा है। 500 मीटर तक लाइन का परीक्षण कर लिया गया है। जल्द ही मटमैले पानी की दिक्कत दूर हो जाएगी।

error: Content is protected !!