मिथिला में राम खेलें होली…बैठकी होली के रंग

चंपावत के बालेश्वर क्षेत्र में नारायण दत्त गड़कोटी के आवास में हुई होली
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के बालेश्वर क्षेत्र में नारायण दत्त गड़कोटी के आवास में हुई बैठकी होली में होल्यारों ने एक से एक बेहतरीन होली गीत की प्रस्तुति दी। नमिता मुरारी ने -मिथिला में राम खेलें होली…, विशाल पचौली ने -सब दु:ख दूर करो भोलेनाथ…, गिरीश चंद्र पंत ने -देखी री सखी श्याम मानत नाहीं…, तुलसी दत्त जोशी ने -पनिया भरन कैसे जाऊं…, संजय जोशी ने -ये कैसी होरी खिलाई…, डीएस अधिकारी ने – हमारे प्रभु को खेलें ऐसी होली…, महेश जोशी ने -तू बावरी बन आई…, आयुष भट्ट ने -रसिया को नार बनाओ री…, दिनेश बिष्ट ने -बंयाँ पकड़ मुख मलत गुललवा…, हिमेश कलखुडिय़ा ने -मथुरा शहर के लोग सभी आग भीजन बागे…, आराध्या गड़कोटी ने -मेरी झोपड़ी के भाग मान खुल जाएंगे…, पार्थ गड़कोटी ने -आज खेलो आयाम संग होली… गीत से रंग बिखेरे। तबले पर विशाल पचौली, आशुतोष भअ्ट, मानस पंत, शांति जोशी, दिनेश बिष्ट ने संगत दी। मानस पंत ने वायलिन बजाया। अमित गड़कोटी, विजय गड़कोटी, अन्नू गड़कोटी, पूनम गड़कोटी, युधिष्टर गड़कोटी सहित कई लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!