41 लाख रुपये में होगी पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र की सालभर की सफाई
अस्थाई आवास व्यवस्था का जिम्मा मेरठ की कंपनी को
26 मार्च से शुरू होगा मां पूर्णागिरि धाम का मेला
देवभूमि टुडे
चंपावत। मां पूर्णागिरि धाम में अब सालभर के लिए सफाई व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। नौ फरवरी को जिला पंचायत सभागार में सफाई व्यवस्था की ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया पूरी की गई। निविदा के आधार पर इस बार सफाई का प्रबंध करने की जिम्मेदारी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडे को दी गई है। जिला पंचायत के अपर मेलाधिकारी विजय उप्रेती ने बताया कि सालभर की सफाई के लिए जिला पंचायत 41.11 लाख रुपये देगी। जबकि वर्ष 2023 में सिर्फ मेलावधि के लिए ही जिला पंचायत को इसके लिए 46 लाख रुपये देने पड़े थे।
इसके अलावा मेला क्षेत्र में अस्थाई आवासीय व्यवस्था के लिए बनाई जाने वाले टिनशेड का काम मेरठ की सुरेश इलेक्ट्रिक कंपनी को मिला है। उसे इसके लिए जिला पंचायत की ओर से 2.80 प्रति वर्ग फीट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। जबकि 2023 में इसके लिए 25.58 लाख रुपये दिए गए। जिला पंचायत के वित्त अधिकारी हिमांशु मठपाल, सहायक मेलाधिकारी विजय उप्रेती और सहायक कोषाधिकारी गणेश चौथिया की देखरेख में निविदा प्रक्रिया संपन्न हुई। इस मौके पर जिला पंचायत कर्मी हितैष जोशी, मंदिर समिति के महामंत्री सुरेश तिवारी, पंडित जगदीश तिवारी, सुरेश महर आदि मौजूद थे। निविदा पत्रावली को अनुमोदन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय को भेजा जाएगी। अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद अनुबंध पत्र बनाए जाएंगे। मां पूर्णागिरि धाम का मेला इस साल 26 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा।