बौतड़ी ग्राम पंचायत में मौनपालन प्रशिक्षण के बीच ग्रामीणों को किया मतदान के लिए प्रेरित
बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख विनीता फत्र्याल ने दिलाई शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। मतदान है हमारा अधिकार इससे बनती है सरकार, कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे, सच्च योग्य इंसान चुनो अपने मत से आप चुनो… जैसे कई नारों से बाराकोट विकासखंड में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बाराकोट की बौतड़ी ग्राम पंचायत में खनन न्यास विभाग से उद्यान विभाग चंपावत के सौजन्य से दिए जा रहे मौनपालन प्रशिक्षण के दौरान ये नारे गूंजे।
ब्लॉक प्रमुख विनीता फत्र्याल ने मतदान को लोकतंत्र का तीर्थ बताया। कहा कि लोकतंत्र में मतदान ही वह हक है, जो अमीर-गरीब, ग्रामीण-शहरी हर तरह के व्यक्ति के बीच अंतर खत्म कर उसे सरकार और अपने प्रतिनिधि चुनने का एक बराबर अधिकार देता है। इस अधिकार का सभी को अनिवार्य रूप से सदुपयोग करना चाहिए। प्रमुख विनीता ने सभी से 2024 के लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सहायक खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन, उद्यान निरीक्षक विदुर सिंह राणा, मास्टर ट्रेनर हरीश जोशी, ग्राम प्रधान दीपक रावल, देवनाथ के अलावा प्रशिक्षण ले रहे काश्तकार मौजूद थे।