मां पूर्णागिरि धाम में 100 दिनों तक रात को नहीं होंगे दर्शन

मानसून सीजन के मद्देनजर मंदिर समिति का निर्णय, 24 जून से 1 अक्टूबर तक रात 8 से सुबह 5 बजे तक दर्शन प्रतिबंधित रहेंगे, भैरव मंदिर पुलिस चौकी में स्थाई रूप से 4 पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग भी की

देवभूमि टुडे

चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में 24 जून से रात को देवी दर्शन नहीं हो सकेंगे। ये निर्णय पूर्णागिरि मंदिर समिति ने मानसून सीजन के मद्देनजर लिया है। 1 अक्टूबर तक दरबार में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक मुख्य मंदिर बंद रहेगा। मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु बारिश के दृष्टिगत 24 जून से 100 दिन यानी 1 अक्टूबर तक रात को देवी दर्शन नहीं हो सकेंगे। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए ये जानकारी दी। बताया कि 24 जून से 1 अक्टूबर तक रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक देवी दरबार के कपाट बंद रहेंगे। अलबत्ता इसके बाद शारदीय नवरात्र में रात को देवी दर्शन हो सकेंगे। साथ ही मंदिर समिति ने इस व्यवस्था के क्रियांवयन के लिए पुलिस से सहयोग के साथ ही भैरव मंदिर पुलिस चौकी में 4 पुलिस कर्मियों की नियमित तैनाती की मांग की है।

error: Content is protected !!