चंपावत जिला पंचायत बोर्ड की बैठक
99 गांवों में लगेंगी पांच-पांच सोलर लाइट
सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल सहित तमाम मुद्दें उठे
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा कि बोर्ड बैठक में उठाई जाने वाली समस्याओं के तत्काल समाधान और प्रस्तावों पर अमल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। 16 फरवरी को जिला पंचायत में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए उठाए जाने वाले विषयों को प्राथमिकता से पूरा करें। बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल सहित कई मामले उठाए गए। सदस्यों ने सड़क निर्माण, सुधारीकरण, वन भूमि हस्तांतरण से लंबित सड़कों में तेजी लाने की मांग की। जिस पर वन अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावों को नियमानुसार तत्काल उच्च स्तर पर भेजा जाता है।
कई सदस्यों ने जिला अस्पताल और दूरदराज के स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधा की मांग की। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में नियुक्त की गई 58 स्टाफ नर्स को दूरस्थ क्षेत्रों में भेज ग्रामीण इलाकों की व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। जबकि डीएच में ठेके के जरिए सफाई व्यवस्था कराई जा रही है। सीएमओ ने डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अधिकांश मामलों में जिला अस्पताल में ही प्रसव कराए जाने का प्रयास किया जाता है। सिर्फ विशेष परिस्थितियों को ही हायर सेंटर रेफर किया जाता है।
उरेडा की परियोजना अधिकारी चांदनी बंसल ने बताया कि वर्तमान में 99 गांवों में पांच-पांच सोलर स्ट्रीट लाइट दी जा रही है। इसके साथ ही जिले के एकमात्र वनराजि गांव खिरद्वारी में 30 सोलर लाइट लगाई जा रही है। साथ ही जिला प्लान से विभिन्न क्षेत्रों में 36 सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है। पूर्णागिरि मेले के दृष्टिगत पूर्णागिरि क्षेत्र में पांच व टनकपुर क्षेत्र में चार हाई मास्क लाइट शीघ्र ही लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में भी रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं। लोहाघाट के पुल्ला में मंजूर बिजली सब स्टेशन के लिए जमीन मिल गई है, जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं चल्थी के सब स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने कहा कि दूरदराज के कतिपय इलाकों में लो वोल्टेज की समस्याएं हैं, जिनका निदान किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी एसके सिंह ने कहा कि चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए अधिकारियों से तत्परता से काम करने के साथ ही बोर्ड के प्रस्तावों पर तत्काल क्रियांवयन करने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने प्रतिनिधियों से जिले के विकास के लिए निरंतर सुझाव देने का अनुरोध किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी के संचालन में हुई बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, वन विकास निगम के अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रकाश राय, सदस्य सरिता बोहरा, संगीता महर, सुरेंद्र सामंत, प्रहलाद सिंह अधिकारी, सीमा विश्वकर्मा, रेखा गोस्वामी, भूपेंद्र महर, किरन देवी, पुष्कर कापड़ी, दीपा जोशी, हरीश राम, प्रीति पाठक के अलावा तमाम जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे।