बैड मैनर… नशेड़ी ने दी झूठी सूचना, भुगता जुर्माना…

तेलवाड़ के कैलाश राम का पुलिस एक्ट में चालान हुआ
देवभूमि टूडे
चंपावत। शराब की मदमस्ती में एक शख्स ने झूठी सूचना से पुलिस को गुमराह किया। नशेड़ी की ओर से दी गई सूचना परेशान करने की नीयत से दिए जाने पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि 17 जनवरी की रात चंपावत के तेलवाड़ा क्षेत्र के निवासी केशव राम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसी पंत और कोतवाल योगेश उपाध्याय को फोन के जरिए पड़ोस की एक महिला के घर में लड़ाई होने की सूचना दी। इस तरह की सूचना उस व्यक्ति की ओर से रात में कई बार दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच पाया कि सूचना मिथ्या है, आसपास कहीं कोई झगड़ा या विवाद की स्थिति नहीं थी। साथ ही सूचना देने वाला व्यक्ति शराब में धुत्त पाया गया। झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाले कैलाश राम के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया है।

error: Content is protected !!