देवभूमि टूडे
बनबसा (चंपावत)। चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में विजिलेंस और ऊर्जा निगम की कार्रवाई के एक दिन बाद बृहस्पतिवार शाम को पांच उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यूपीसीएल के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह का कहना है कि पांचों घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी करने का आरोप है।
जूनियर इंजीनियर संजय सिंह राणा की तहरीर पर बनबसा थाने में केस दर्ज हुआ है। बनबसा के थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर देवेंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय उमा राम, गणेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बहादुर सिंह, प्रेम बहादुर चंद पुत्र त्रिलोकी चंद और दिले राम के दो पुत्र जगदीश प्रसाद और होशियार कृपाल के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह करेंगे। बुधवार को छापामार अभियान चलाने वाले विजिलेंस के सहायक अभियंता अमित चंद्र आर्या और टनकपुर के उप खंड अभियंता मयंक भट्ट ने बताया कि इन सभी उपभोक्ताओं पर इनकमिंग केबिल में बिजली के मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।
ये चोरी पकड़ी गई।