पॉजिटिव न्यूज…सीएम के आग्रह को माना, जल्द शुरू होगी काठगोदाम-अमृतसर रेल सेवा

सिख श्रद्धालुओं के अलावा आम यात्रियों को होगी सहूलियत
मुख्यमंत्री धामी ने पीएम और रेल मंत्री का जताया आभार
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। काठगोदाम से अमृतसर रेल सेवा को मंजूरी मिल गई है। रेल विभाग ने इस सेवा के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है। जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के बीच सीधी रेल सेवा के संचालन का आग्रह किया था। जिस पर रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने सीएम को पत्र भेज इस नई ट्रेन के संचालन को मंजूरी देने की जानकारी दी है। जल्द ही नैनीताल जिले के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए रेल संचालन शुरू हो जाएगा। सीएम धामी ने रेल सेवा के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और कहा कि इस ट्रेन के चलने से सिख श्रद्धालुओं के अलावा आम यात्रियों को सहूलियत होगी।

error: Content is protected !!