मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए नियुक्ति पत्र
प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने के लिए जिम्मेदारी से काम करें युवा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। राज्य लोक सेवा आयोग के जरिए वित्त विभाग के अंतर्गत चयनित 51 लेखा परीक्षकों की मुराद पूरी हुई। उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। 21 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास परिसर में आयोजित समारोह में ये नियुक्ति पत्र दिए। सीएम ने सभी नव नियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए जिम्मेदारी और मेहनत से काम करने की प्रेरणा दी। कहा कि काम के प्रति ईमानदारी और निष्ठा बरतते हुए नव नियुक्त लेखा परीक्षक उत्तराखंड को श्रेष्ठ और नंबर वन राज्य बनाने में भूमिका निभाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नई कार्य संस्कृति विकसित हुई है। सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने भी नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी। समारोह में अपर मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन, सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे, उप निदेशक वीरेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक महीप कुमार सिंह, संबंधित अधिकारियों के अलावा नियुक्ति पाने वाले युवा मौजूद थे।