पॉजिटिव न्यूज: उत्तराखंड को पांच पब्लिक हेल्थ यूनिट की मिली सौगात… पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

जिले की पहली पब्लिक हेल्थ यूनिट बाराकोट में खुली
40 हजार से अधिक लोगों को होगा स्वास्थ्य सुविधा का लाभ: ब्लॉक प्रमुख विनीता
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट/देहरादून। उत्तराखंड के पांच विकासखंड मुख्यालयों के स्वास्थ्य केंद्रों को पब्लिक हेल्थ यूनिट की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी को इन यूनिट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ये यूनिट ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की सुविधाओं को सुदूर गांव तक पहुंचााएगी। चंपावत जिले की बाराकोट के अलावा नैनीताल की भवाली, बागेश्वर की कपकोट, रुद्रप्रयाग की जखोली और उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का लोकार्पण हुआ।
बाराकोट ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक प्रमुख विनीता फरत्याल की अध्यक्षता में पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। प्रमुख ने कहा कि इस यूनिट के जरिए पैथोलॉजी जांच और आकड़ों के संग्रहण शुरू होने से स्वास्थ्य सेवा में पिछड़े बाराकोट ब्लॉक की 40 हजार से अधिक की आबादी को राहत मिलेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि उपकरण और कार्मिकों की तैनाती के बाद इस यूनिट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उद्घाटन मौके पर एसडीएम रिंकू बिष्ट, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मंजीत ङ्क्षसह, ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजू अधिकारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा, बीडीओ खजान चंद्र जोशी, जीआईसी बाराकोट के प्रधानाचार्य रमेश राम सहित कई अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!