डीएम ने किया मीडिया कॉर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के कक्ष का मुआयना
प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर रखी जा रही हर वक्त नजर
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से संबंधित खबर को लेकर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर बारीक नजर रखने के डीएम नवनीत पांडे ने निर्देश दिए हैं। 23 मार्च को एमसीएमसी (मीडिया कॉर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) के कक्ष का मुआयना करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी। एमसीएमसी में तैनात कार्मिक 24 घंटे सभी चैनलों की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखें।
सोशल मीडिया पर भी आवंछित पोस्ट मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। चुनाव प्रसार होने पर प्रिंट मीडिया के विज्ञापन, पेड न्यूज आदि पर सावधानी से निगरानी रखने को कहा गया। व्यय लेखा टीम और निर्वाचन आयोग को निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन नियमित रूप से प्रेषित किए जाएं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारण के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लेकर तत्काल अनुमति जारी करें। मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति के नोडल अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने कहा कि अभी तक समिति में केवल एक मामला संज्ञान में आया है और उसका निस्तारण कर दिया गया है। विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक चैनलों, समाचार पत्रों के अलावा विभिन्न सोशल मीडिया एप पर निगरानी रख सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में हर दिन निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के प्रमाणन और पेड न्यूज पर निगरानी के लिए हर जिले में एमसीएमसी का गठन किया गया है।