पूर्णागिरि देवी के जस्टिस वर्मा ने किए दर्शन, लिया आशीष

नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने किए मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन
आस्था का प्रमुख स्थल है मां पूर्णागिरि धाम
देवभूमि टुडे
चंपावत/ मां पूर्णागिरि धाम। नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन किए। उन्होंने पत्नी संग देवी धाम में पूजा-अर्चना की। पंडित महेश चंद्र पांडे और पंडित प्रकाश पांडे ने पूजा-अर्चना कराई। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने धाम की ऐतिहासिकता और आध्यात्मिक महत्व की जानकारी दी। मेला आयोजक संस्था जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और मेला अधिकारी भगवत पाटनी ने प्रशासन की ओर से जस्टिस वर्मा का स्वागत किया।
चंपावत जिले के टनकपुर से 23 किलोमीटर दूर मां पूर्णागिरि देवी धाम आस्था का पवित्र स्थल है। दो मार्च को न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने पूर्णागिरि देवी के दर्शन किए। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी और मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन पांडे ने मंदिर समिति के धाम स्थित कार्यालय में जस्टिस वर्मा का स्वागत किया और उन्हें देवी मां के चित्र वाला स्मृति चिन्ह भेंट किया।

error: Content is protected !!