पुलिस गिरफ्त में हमलावर…टनकपुर के गैडाखाली में खूनी संघर्ष को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

इस साल जनवरी में हुई वारदात में जख्मी हुए थे तीन ग्रामीण

देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के गैड़ाखाली गांव में इस साल जनवरी को हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 326 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
टनकपुर के गैड़ाखाली गांव निवासी चतुर सिंह महर, दीपक सिंह महर, धीरज बिष्ट ने दस जनवरी को कुछ अनजान लोगों को उनकी दुकान के बाहर शराब पीने और उपद्रव मचाने से मना किया था। जिस पर ये लोग भड़क गए थे और गाली गलौज करने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत बूम पुलिस चौकी में की। चौकी से वापस लौटने के दौरान अज्ञात लोगों ने तीनों ग्रामीणों को रात में बंधक बनाकर लाठी डंडे और पत्थरों से ताबड़तोड़ प्रहार किया था। जिसमें तीनों ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए थे।
जिसके बाद घायल चतुर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच अधिकारी बूम चौकी प्रभारी दिलवर सिंह भंडारी ने बताया कि गैड़ाखाली निवासी नितिन सिंह, शारदा चुंगी निवासी हर्षित बिष्ट और हनुमानगढ़ी निवासी रितिक कुमार व पारस शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!