रीठा साहिब अटल उत्कृष्ट जीआईसी को लिया था निशाने पर
राजस्थान में काम करने वाले नीरज ने कक्ष का ताला तोडऩे के बाद सीसीटीवी और कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाया
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। रीठा साहिब के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में ताला तोड़ प्रधानाचार्य कक्ष में तोडफ़ोड़ करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया है। चौड़ापित्ता गांव का रहने वाला आरोपी राजस्थान में काम करता है।
जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर रीठा साहिब के जीआईसी में छह-सात फरवरी की रात प्रधानाचार्य कक्ष पर धावा बोला गया था। प्रधानाचार्य कक्ष का ताला तोड़ भीतर घुसने के बाद तोडफोड़ की गई थी। कंप्यूटर को तोडऩे के साथ ही इस कक्ष में लगे सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया गया था। कॉलेज का प्रभार संभाल रहे विमल सिंह खाती ने रीठा साहिब थाने में वारदात की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 458, 380, 427 और 411 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) की जांच करने के बाद आरोपी को उसके घर से दबोचा गया। आरोपी चौड़ापित्ता निवासी नीरज कुमार राजस्थान में काम करता है और आठ फरवरी को वापस राजस्थान जाने वाला था। चोरी की मंशा से आरोपी ने ताला तोड़ इस करतूत को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह दबोच लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।