पीएम मोदी का परीक्षार्थियों को मंत्र… तनाव से दूर रहें, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ दें इम्तिहान

चंपावत जिले के 143 विद्यालयों में परीक्षार्थियों ने देखा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

सीबीएसई परीक्षा 15 फरवरी से और उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी

देवभूमि टुडे

चंपावत। हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु की भूमिका निभाई। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में दिल्ली के प्रगति मैदान से उन्होंने परीक्षार्थियों से संवाद किया। पीएम मोदी ने तनावमुक्त होकर परीक्षा देने का मंत्र दिया। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि चंपावत जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में टेलीविजन और प्रोजेक्टर के जरिए पीएम के संदेश को बच्चों ने तल्लीनता से सुना। चंपावत जिले में सीबीएसई के चार हजार से ज्यादा और उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के 5392 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से दो अप्रैल तक होंगी। जबकि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च तक होंगी। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सीईओ के अलावा चंपावत के खंड शिक्षाधिकारी भारत जोशी ने चंपावत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिरकत की। बीईओ भारत जोशी ने बताया कि टीवी के जरिए दिए गए पीएम के संदेश के बाद छात्र-छात्राएं खासे उत्साहित थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिए ये खास मंत्र:

1.परीक्षा का भय न बने ऐसा वातावरण बनाएं।

2.स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ परीक्षा दें।

3.समय-समय पर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते रहें शिक्षक।

4.परीक्षा भवन में एकाग्रता, आत्मविश्वास और तनावमुक्त परीक्षा दें, कतई दबाव में न रहें।

5.परीक्षा के दौरान सेहत को नजरंदाज न करें।

6.अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हैं।

error: Content is protected !!