डीएम नवनीत पांडे ने समस्या के समयबद्ध समाधान की दी अफसरों को हिदायत
तहसील दिवस में पेयजल के अलावा सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कुल 66 शिकायतें उठीं
मतदाता जागरूकता के तहत ग्रामीणों को शपथ दिलाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि तहसील दिवस में उठाई गई समस्याओं का अफसर समयबद्ध समाधान करें। पाटी में हुए मुख्य तहसील दिवस में उन्होंने कहा कि जो समस्या जिस स्तर की है, उसी स्तर पर उसका तत्काल हल हो। तहसील दिवस में सड़क, शिक्षा, अतिक्रमण, पेयजल, स्वास्थ्य, आधार कार्ड, राशन कार्ड, गौशाला सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 66 शिकायतें आईं। अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने का दावा किया गया। इससे पूर्व स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही अधिक से अधिक मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।
पाटी में जल जीवन मिशन में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल होने के बावजूद गूम गांव सहित कई गांवों के अनेकों तोकों के पेयजल से संयोजित नहीं होने के मामले को ग्रामीणों ने उठाया। डीएम ने इसे लेकर मौका मुआयना कर समाधान के जल संस्थान को निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता विलाल युनूस ने बताया कि पूर्व में बनी योजना में कुछ तोक नहीं जुड़े हैं। इसके लिए सप्लीमेंट्री डीपीआर बनाई जाएगी। इसके अलावा पाटी की प्रधान मंजू पचौली ने पाटी बाजार क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से निजात दिलाने, हाईस्कूल पाटी में पेयजल संयोजन का मामला उठा।
पाटी के पशु अस्पताल में शौचालय की डीपीआर बनाने के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वसुंधरा को डीएम ने निर्देश दिए। आधार शिविर लगाए जाने की ग्रामीणों की मांग पर डीएम ने पाटी व सिरमोली में शिविर लगाने के निर्देश दिए। ब्लॉक की भूमि में कब्जा करने वालों को हटाने के लिए कार्रवाई के पाटी के एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए गए। भिंगराड़ा में खाली पड़े स्कूल भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तांतरित करने के लिए कार्रवाई करने के सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को निर्देश दिए। कई प्रतिनिधियों ने मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से मनरेगा के ऑनलाइन मस्टरोल में आ रही समस्या के समाधान की मांग की। डीएम ने बीडीओ से इस संबंध में प्रस्ताव भेजने को कहा, ताकि इसे शासन को भेजा जाएगा।
बिनवाल गांव में एक माह में सोलर लाइट लगाने, पुराने निरस्त राशन कार्डों के स्थान पर नए पात्र लोगों को राशन कार्ड जारी करने, बिनवाल गांव-कलियाधूरा सड़क, रीठा-बिनवाल गांव सड़क निर्माण, टाटखंडक से करौली सहित कई सड़कों की भूमि का मुआवजा दिलाने, टांण अस्पताल में डॉक्टर और फार्मासिस्ट की रोस्टर के अनुसार तैनाती करने, सिरमोली में एएनएम सेंटर निर्माण, टाण-खटोली में पैदल पुल की मरम्मत, गूम ग्राम पंचायत में मरम्मत के कार्यों को आपदा से कराने, पाटी के कई गांवों में मनरेगा से गौशाला निर्माण, आवास योजना का लाभ देने, बांस बसवाड़ी से सेरीबैंड तक सड़क निर्माण और पूर्व में कटी सड़क से मलबा हटाने, पोखरी व सिरना को पाटी थाने में शामिल करने, ग्राम भटूरा को पाटी नगर पंचायत में शामिल करने, भिंगराड़ा गांव में मिनी स्टेडियम बनाने, खरही को क्वैराली से जोडऩे, क्षेत्र में दुग्ध ग्रोथ सेंटर बनाने, भिंगराड़ा में नाली निर्माण, भिंगराड़ा के एएनएम सेंटर में फर्नीचर की व्यवस्था, भिंगराड़ा एएनएम सेंटर तक सड़क निर्माण और पनिया तक सड़क निर्माण, सकदेना में भूकटाव रोकने के उपाय करने, धरसों में पेयजल समस्या और आपदा मरम्मत के प्रस्तावों की मंजूरी, रीठा साहिब में पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती, रीठा साहिब में नियमित रूप से 108 सेवा की एंबुलेंस के संचालन, चौड़ा मेहता के तोकों में जल जीवन मिशन में पेयजल संयोजन, गूम-गरसाड़ी-दिगराकोट सड़क निर्माण, पाटी बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, टांण मल्ला मे टूटे पंचायत भवन के स्थान पर नए भवन के निर्माण, गूल की मरम्मत की मांग की। की मांग की गई।
ग्रामीण दिनेश भट्ट, नवीन भट्ट, खीमानंद गड़कोटी, चंद्रशेखर जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश, भगवान लाल, इंद्र सिंह मेहता, प्रधान गीता भट्ट, चरण सिंह, हिम्मत सिंह, कमल किशोर जोशी, सुरेश चंद्र जोशी, नवीन रसीला, प्रदीप जोशी, हेम चंद्र, हरीश चंद्र बिनवाल सहित कई लोगों ने समस्याओं को उठाया। ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षाधिकारी एमएस बिष्ट, बीडीओ सुभाष चंद्र लोहमी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।