पांच हजार रुपये का इनामी अभियुक्त दिल्ली से दबोचा गया

गैरसैंण डाकघर में 32 लाख रुपये की चोरी के मामले में अदालत से मिल चुकी है सजा
एक साल से फरार चल रहा था आरोपी कैलाश नेगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले की पुलिस ने पांच हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त को दिल्ली के लक्ष्मीणनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि बहुचर्चित गैरसैंण डाकघर में 32 लाख की चोरी के ममले में अभियुक्त कैलाश नेगी को आईपीसी की धारा 457/380/411 के तहत न्यायालय से सजा मिल चुकी है। आरोपी अपील पर जमानत में बाहर था। शातिर अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए नाम व ठिकाने बदल-बदल कर रहता था। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया था।
थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस ने न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट आईपीसी की धारा 457/380/411/34 से संबंधित पांच हजार रुपये का इनामी शातिर अभियुक्त कैलाश नेगी (23) निवासी चुलेरा सीम चौखुटिया एक साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए न केवल वह नाम व ठिकाना बदल कर रह रहा था, बल्कि फोन का उपयोग भी बंद कर दिया था। वांछित अभियुक्त के खिलाफ चालानी थाना चौखुटिया में भी न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।
पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से वांछित इनामी अभियुक्त को 17 मार्च की रात डीडी पार्क लक्ष्मीनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। चौखटिया के उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट के नेतृत्व में गई पुलिस टीम में कांस्टेबल संदीप कुमार और टोनेश त्यागी शामिल थे।

error: Content is protected !!