हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र प्रत्याशी
कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की देवभूमि टुडे चंपावत/देहरादून। आखिरकार कांग्रेस ने उत्तराखंड के शेष दो लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। दोनों सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 23 मार्च को 46 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस सूची में उत्तराखंड की दो सीटें भी शामिल हैं। नैनीताल सीट से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। दोनों प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में हैं। जोशी नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का मुकाबला करेंगे। जबकि हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से टक्कर लेंगे। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे ।