सेलागाड़ क्षेत्र में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, दी कानूनी जानकारी
देवभूमि टुडे, जगदीश तिवारी
पूर्णागिरि धाम (चंपावत)। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के सेलागाड़ में पुलिस ने लोगों को नशाखोरी से दूर रहने सहित कई बुराइयों से बचाव के लिए जागरूक किया। ठुलीगाड़ पुलिस चौकी के प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए जन जागरूकता अभियान में नशे की लत के दुष्प्रभाव बताते हुए इससे दूर रहने की नसीहत दी गई। उन्होंने कहा कि वैसे भी मां का यह धाम पवित्र भूमि है, इसे नशामुक्त क्षेत्र बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है।
महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा के अपराध, बाल अपराध से बचाव के लिए कानूनी प्रावधान बताए गए। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया। तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए मोाबइल के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियां बताई गईं। उत्तराखंड पुलिस ऐप और गौरा शक्ति के उपयोग के अलावा किसी भी तरह के पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 और 1930 पर कॉल करने की नसीहत दी गई।
घायलों की मदद है समझदारी, ये है हर किसी की जिम्मेदारी
टनकपुर में यातायात नियमों के पालन की पुलिस और परिवहन विभाग ने दी जानकारी
देवभूमि टुडे
टनकपुर (चंपावत)। 34वें सड़क सुरक्षा माह के दौरान टनकपुर टैक्सी स्टैंड में पुलिस और परिवहन विभाग के पास वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने चालकों को यातायात नियमों तेज व लापरवाही से ड्राइविंग नहीं करने, अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट के उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन नहीं चलाने की अपील की। उप निरीक्षक बीएस बिष्ट ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित हरसंभव मदद करना हर चालक का कर्तव्य है, इससे घायल की जिंदगी बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में रामलाल, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने भी जानकारी दी। कोषाध्यक्ष विकास सिंह बिट्टू, सचिव दीपक जोशी, चालक नईम, राशिद, गुड्डू अंसारी, सलमान अंसारी, आसीम, सानू, सतेंद्र, बाबू सिंह, मनोज आदि मौजूद थे।