पूर्णागिरि विहार क्षेत्र की रहने वाली 19 साल की युवती रीना गुप्ता को पुलिस ने दबोचा
एक दिन पहले गांजे के दो मामले 9.555 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया था एक नेपाली
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर की एक युवती को पुलिस ने 2.25 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने बताया कि आरोपी युवती से पुलिस ने मनिहारगोठ क्षेत्र में ये स्मैक बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक टनकपुर के पूर्णागिरि विहार क्षेत्र निवासी रीना गुप्ता (19) से 2.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत टनकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को उप निरीक्षक नवल किशोर के नेतृत्व में स्मैक पकडऩे वाली टीम में एजाज अहमद, शाकिर अली, जीवन चंद्र पांडेय, भावना उप्रेती शामिल थे।
वहीं इससे पूर्व 22 जनवरी को नेपाल सीमा के पिलर नंबर 802/2 क्षेत्र से बनबसा पुलिस और एसओजी ने नेपाल के बैतड़ी जिले के मल्ला डी गांव के वीर बहादुर बोरा (50) को 9.555 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा था। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी नेपाली वीर बहादुरी बोरा इस गांजे को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगे दाम पर बेचने के लिए यहां से ले जा रहा था।
स्मैक के साथ दबोची गई टनकपुर की आरोपी युवती।