देवभूमि टूडे स्थानांतरण पर विदाई… सीओ वर्मा के कार्यकाल की हुई सराहना


यहां से 46वीं वाहिनी पीएस रुद्रपुर हुए स्थानांतरित
फिलहाल टनकपुर का अतिरिक्त दायित्व चंपावत के सीओ बीसी पंत
देवभूमि टूडे
चंपावत। तीन साल से अधिक समय तक टनकपुर के सीओ रहे अविनाश वर्मा को स्थानांतरण पर सोमवार को विदाई दी गई। वर्मा को यहां से 46वीं वाहिनी पीएस रुद्रपुर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपित ने बताया कि टनकपुर में नए सीओ की तैनाती नहीं होने तक टनकपुर का अतिरिक्त दायित्व चंपावत के सीओ बीसी पंत के जिम्मे होगा।
चंपावत पुलिस लाइन में हुए विदाई समारोह में उनके कार्यकाल में हुए अपराध नियंत्रण के प्रयासों के अलावा उनके व्यवहार और कार्यशैली की प्रशंसा की गई। समारोह में तमाम अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किए। स्थानांतरित सीओ वर्मा ने यहां के शानदार अनुभव, उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन और सभी के सहयोग के लिए आभार जताया। समारोह में सीओ बीसी पंत, प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा, एलआईयू निरीक्षक सुंदर सिंह गनघरिया, कोतवाल योगेश उपाध्याय, टनकपुर के कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, बनबसा के प्रभारी लक्ष्मण सिंह जग्वाण, लोहाघाट के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा, यातायात उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद थे।

error: Content is protected !!