देवभूमि टूडे… प्रशिक्षण के बाद भी काम को तरसे नौजवान

प्रशिक्षित आपदा मित्रों की व्यथा
भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
देवभूमि टूडे, दीपक शर्मा
भिंगराड़ा (चंपावत)। 2022 में 12 दिनों का आपदा से बचाव का प्रशिक्षण प्राप्त युवा काम की इंतजारी में है। पौने दो साल से अधिक समय बीतने के बावजूद आपदा से बचाव का काम नहीं मिलने पर आपदा बचाव मित्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाई है। इस संबंध में कमल प्रसाद के नेतृत्व में इन युवाओं ने सीएम को ज्ञापन भेज इंसाफ करने का अनुरोध किया है।
इन युवाओं का कहना है कि आपदा से बचाव के लिए अप्रैल 2022 में आपदा प्रबंधन विभाग ने 12 दिनों का प्रशिक्षण दिया था, लेकिन उनके इस हुनर का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इस कारण न केवल आपदा के वक्त तत्काल बचाव कार्य प्रभावित होता है, बल्कि वे भी बे-काम हो गए हैं। इन युवाओं ने हरिद्वार जिले की तर्ज पर आपदा से बचाव में प्रशिक्षित नौजवानों को तैनाती देने की मांग की है। ज्ञापन में दिनेश राम, कैलाश राम, बसंत जोशी, गोकुल चौबे, सूरज जोशी, कमल राम, पवन कुमार, हरीश जोशी, जीवन जोशी, ईश्वरी दत्त, महेश चंद्र आदि के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!