दुग्ध उत्पादकों के लिए गुड न्यूज… एक अप्रैल से मिलेगा प्रति लीटर एक रुपया ज्यादा दाम

अध्यक्ष पार्वती जोशी की अध्यक्षता में हुई नव निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक में लिया गया निर्णय
पशुओं का बीमा पर 300 रुपये प्रति पशु वहन करेगा दुग्ध संघ
देवभूमि टुडे
चंपावत। दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर हैं। उन्हें पहली अप्रैल से दूध की कीमत एक रुपये प्रति लीटर अधिक मिलेगा। इस वक्त दुग्ध संघ 6.50 वसा और 9 एसएनएफ (वसारहित ठोस) के मानक पर उन्हें 44 रुपये लीटर की कीमत मिल रही है। जो एक अप्रैल से 45 रुपये लीटर हो जाएगी। ये निर्णय पहली मार्च को दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती जोशी की अध्यक्षता में हुई नव निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक में लिया गया। दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी का लाभ चार हजार से अधिक दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा।
इस साल मार्च से 31 अगस्त तक दुग्ध संघ से जुड़े पशुपालाकों को पशुओं का बीमा करने पर दुग्ध संघ 300 रुपये प्रति पशु वहन करेगा। नियमिति कर्मियों का महंगाई भत्त्ता 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 231 प्रतिशत करने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा बोर्ड ने दुग्ध संघ परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रबंधक को अधिकृत किया गया। दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर सिंह नागरकोटी के संचालन में हुई बैठक में नामित सदस्य कृष्णानंद जोशी, सदस्य लक्ष्मण सिंह बोहरा, दुर्गा देवी, मंजू मनराल, पुष्कर सिंह रावत, केदार पुजारी, दीपा देवी, कलावती देवी, नीरू देवी के अलावा डेयरी विकास विभाग के सहायक निदेशक सुनील अधिकारी मौजूद थे। दुग्ध संघ कर्मी मान सिंह पाटनी, प्रभारी पीएंडआई राकेश शर्मा, भूधर जोशी आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!