मूल रूप से रुद्रप्रयाग निवासी अरविंद वाजपेई जीआईसी दसलेख में गणित के शिक्षक थे
डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल लाए गए शिक्षक अस्पताल में ही गिर गए थे
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। जीआईसी दसलेख के शिक्षक अरविंद वाजपेई की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। एकाएक हुए इस वाकये से परिवार में कोहराम मच गया। शिक्षक के निधन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों ने शोक जताया। मूल रूप से रुद्रप्रयाग निवासी अरविंद वाजपेई (42) वर्तमान में लोहाघाट के सेरीगैर में रहते थे। शनिवार को डिहाइड्रेशन के चलते लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ही अचानक दिल का दौरा पडऩे से शिक्षक चक्कर खाकर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में चंपावत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में शिक्षक ने दम तोड़ दिया। मृतक शिक्षक वाजपेई अपने मधुर व्यवहार के लिए जाने जाते थे। वे अपने पीछे पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। शिक्षक के निधन पर मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी घनश्याम भट्ट, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, मंत्री इंदुवर जोशी, दीपक अधिकारी, गोविंद मेहता, भूपेश जोशी, सुनील पांडे, सुंदर नाथ, भगवती प्रसाद पंत, अतर सिंह, दीपा टम्टा, निर्मला मुरारी, प्रदीप बोहरा, नरेश राय, नगेंद्र जोशी आदि ने शोक जताया।