दुखद: पांव फिसला और जान गई…

लधिया घाटी क्षेत्र में हुआ हादसा
पहाड़ी से गिरने से ग्रामीण चतुर सिंह की मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। लधिया घाटी क्षेत्र के रीठा साहिब में पांव फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। 38 साल के चतुर सिंह पुत्र पान सिंह का शव 28 फरवरी को गूल के पास पड़ा मिला। मंगलवार शाम को रीठा साहिब से अपने घर वापस जाने के दौरान पहाड़ी से गिरने से ग्रामीण की मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। थाना साहिब के एसओ पीएस नेगी ने बताया कि पंचनामा भरने और पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार अपरान्ह शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस वाकये से परिवार में मातम छा गया।
चतुर सिंह के मंगलवार रात घर नहीं पहुंचने से चिंतित परिजनों ने बुधवार सुबह तलाशी की। इसी खोजबीन के दौरान काम कर रहे मजदूरों ने गूल के पास एक व्यक्ति को गिरा हुआ देखा। परिजन और पुलिस चतुर सिंह को 63 किमी दूर लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!