भारत संचार निगम लिमिटेड की दूरसंचार सलाहकार समिति में चंपावत के तीन भाजपा नेताओं को मिली जगह
नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले के संचार विहीन इलाकों की दिक्कतों को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की टीएसी (दूरसंचार सलाहकार समिति) के लिए चंपावत के तीन भाजपा नेताओं को नामित किया गया है। इस संबंध में संचार मंत्रालय की ओर से पत्र जारी किया गया है।
संचार मंत्रालय ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडे और चंपावत के वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर सिंह खाती के अलावा टनकपुर घसियारामंडी के सौरभ गुप्ता को दूरसंचार सलाहकार समिति के लिए नामित किया है। ये तीनों नामित सदस्य दूरंसचार के अल्मोड़ा जिले की सलाहकार समिति में शिरकत करेंगे। इनके नामित होने से नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले के संचार विहीन अथवा मोबाइल सिग्रल की कमी से जूझ रहे क्षेत्रों की दिक्कतों को प्रभावी ढंग से बैठकों में रखा जा सकेगा।
टीएसी के सदस्य नामित किए जाने पर सांसद अजय टम्टा, वन निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर पांडे, उद्योगपति नरेंद्र लडवाल, श्याम नारायण पांडे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा आदि ने उम्मीद जताई है कि इन तीनों सदस्यों के नामित होने से क्षेत्र की संचार संबंधी मामलों को प्रभावी तरीके से उठाया जा सकेगा।