टनकपुर मेला क्षेत्र में पुलिस बल के अलावा सीसीटीवी की हो व्यवस्था

टनकपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने डीएम को भेजा ज्ञापन
26 मार्च से शुरू होने वाले पूर्णागिरी मेले के दौरान टनकपुर शहर में यातायात व्यवस्था और जाम से बचाव के लिए सुझाव भी दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। 26 मार्च से शुरू होने वाले पूर्णागिरि मेले के दौरान याताायत व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का टनकपुर शहर के व्यापारियों ने आग्रह किया है। इसे लेकर व्यापारियों ने तहसीलदार जगदीश गिरी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजने के साथ ही व्यवस्था बेहतर करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं। व्यापारियों ने बस, जीप आदि से जाम न लगने और अन्य तरह की परेशानियों से बचाव के सुझाव भी दिए हैं।
व्यापारियों का कहना है कि पूर्णागिरि मेले को टनकपुर में पानी की पुरानी टंकी से संचालित किया जाए। साथ ही पुरानी पानी की टंकी क्षेत्र में एक वक्त में छह टैक्सी और दो बसों को ही सवारी ले जाने की इजाजत हो। जाम और यातायात अव्यवस्था से बचने के लिए शहर में बाजार, रेलवे स्टेशन या अनधिकृत जगहों से सवारियों को उतारने-चढ़ाने की अनुमति न हो। टुकटुक की भी व्यवस्था ठीक की जाए। सभी वाहनों में किराये की दर चस्पा हो। व्यवस्था बनाने के लिए मेला क्षेत्र में खोया-पाया केंद्र स्थापित करने, पुलिस बल की व्यवस्था के अलावा सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए। ज्ञापन में नगर उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व जिला महामंत्री कैलाश कलखुडिय़ा, सौरभ कलखुडिय़ा, दिनेश खर्कवाल, मनोज कुमार, किशोर खर्कवाल, नवीन गड़कोटी, बसंत गड़कोटी, मोहित गड़ाकोटी, उमेश चंद्र आदि के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!