जहरीली घास खाने से 6 बकरियों की मौत

5 मवेशी बीमार, गांव पहुंच पशुपालन विभाग की टीम ने किया इलाज
पाटी विकासखंड के अमौली गांव की घटना
पशुपालन से चलती है ग्रामीण देवीदत्त भट्ट की आजीविका
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी विकासखंड के अमोली ग्राम पंचायत में जहरीली घास खाने से 6 बकरियों की मौत हो गई। जबकि 5 बकरियां बीमार हो गईं। जानकारी मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच इलाज किया। ग्रामीणों ने पीडि़त को वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।
नौ मार्च को अमोली ग्राम पंचायत के मैथना तोक निवासी काश्तकार देवीदत्त भट्ट बकरियों को लेकर घर के ही नजदीक खेतों में बकरियों को चराने गए थे। कुछ ही देर बाद 11 बकरियां एकाएक बीमार हो गईं। कंपन के बाद 6 बकरियां ने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया। जबकि 5 अन्य बीमार हो गईं। ये बकरियां काश्तकार देवीदत्त भट्ट की रोजी-रोटी का अहम जरिया थी। 16 बकरियों में से 6 की मौत हो गईं। ग्राम प्रधान निशा देवी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया।
गोविंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आई पशुपालन विभाग की टीम के इलाज के बाद बीमार बकरियों की हालात में कुछ सुधार है। पूरन भट्ट, बसंत बल्लभ भट्ट, मोहन भट्ट, मयूख चंद्र, दिनेश भट्ट, जगदीश भट्ट आदि ग्रामीणों ने प्रभावित काश्तकार को मुआवजा देने की मांग की है।

अमोली ग्राम पंचायत में मृत बकरियों के साथ मायूस ग्रामीण देवीदत्त भट्ट।
error: Content is protected !!