गजराज ने छीना छीनीगोठ के किसानों का चैन

ग्रामीणों की फसल रौंद रहा हाथियों का झुंड

एसडीएम को ज्ञापन देकर फेंसिंग की मांग की

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के छीनीगोठ गांव के किसानों का दिन का चैन और रात की नींद उड़ी हुई है। इसकी वजह हाथियों के द्वारा गेहूं और अन्य खड़ी फसल रौंदना है। पिछली तीन रातों से परेशानहाल किसान मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और हाथियों से फसल को हो रहे नुकसान से निजात दिलाने की मांग की। किसानों का कहना है कि उनकी खून पसीने की मेहनत एक झटके में हाथी पानी कर रहे हैं। ग्राम प्रधान पूजा जोशी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे किसानों ने इसके लिए फेंसिंग लगाने की मांग की है। एसडीएम आकाश जोशी ने इसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में रमेश जोशी, सोनी जोशी, अशोक पाल, नवीन भट्ट आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!