स्वीप के नोडल अधिकारी सीडीओ ने दिलाई शपथ
चंपावत जिले में तीन जगह दौड़, क्रिकेट और फुटबॉल का हुआ आयोजन
देवभूमि टुडे
चंपावत। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में चंपावत में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए खेलों के जरिए जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चंपावत जिले के कई हिस्सों में खेल विभाग ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से मिनी मैराथन दौड़ के अलावा क्रिकेट और फुटबॉल का आयोजन किया गया।
स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को हुए कार्यक्रम में 2024 के लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किए जाने के लिए जागरूक किया गया। स्वीप प्रभारी डॉ. एमपी जोशी और नीरज पांडे ने युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर खेल विभाग की ओर से चंद्रशेखर ओली, सुनील जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, भुवन प्रसाद आदि मौजूद थे।
टनकपुर स्टेडियम में जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद्र पंत के दिशा-निर्देशन में मिनी मैराथन दौड़ के जरिए युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह पाटनी, ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, संग्राम सिंह, हीरा गिरी आदि खेल प्रेमी मौजूद थे। लोहाघाट स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। बाद में में फुटबॉल प्रशिक्षक नितेश ढेक और आनंद सिंह ने मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।