किस गांव में पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं लोग…

लोहाघाट विकासखंड के चमौला क्षेत्र में 12 दिनों से पेयजल किल्लत झेल रहे लोग
देवभूमि टुडे
चंपावत/चमौला। लोहाघाट विकासखंड के चमौला क्षेत्र के लोगों को पिछले 12 दिन से पेयजल के लिए दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। पेयजल किल्लत के चलते लोग दूर-दराज से पानी ढोने को मजबूर हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता गुमान सिंह ने क्षेत्र की पेयजल खामी को दूर कर तुरंत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
उनका कहना है कि आपूर्ति सामान्य करने के उपाय के अलावा चार दशक पुरानी इस पेयजल योजना के स्थान पर नई योजना का निर्माण किया जाए। ताकि वर्तमान जरूरतों के हिसाब से क्षेत्र के लोगों को पानी मिल सके। इस संबंध में क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान के अवर अभियंता को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान रीता देवी सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। उधर जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पेयजल योजना की खामी को दूर कर जल्द से जल्द आपूर्ति सुचारू की जाएगी।

error: Content is protected !!