एकीकृत भवन से सुगम होगा कार्य संचालन… लोगों को मिलेगी सहूलियत
सीएम धामी ने दून में किया एकीकृत भवन का लोकार्पण
29.76 करोड़ रुपये से बना है लेखा परीक्षा विभाग, रजिस्ट्रार चिट्स फम्र्स एवं सोसायटी तथा अर्थ एवं संख्या विभागों का एकीकृत भवन
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। प्रदेश के लेखा परीक्षा विभाग, रजिस्ट्रार चिट्स फम्र्स एवं सोसायटी तथा अर्थ एवं संख्या विभागों का एकीकृत भवन बन गया है। पहली फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के आईटी पार्क में इस नव निर्मित एकीकृत भवन का लोकार्पण किया। 29.76 करोड़ रुपये से बने इस भवन का ब्रिडकुल ने निर्माण किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों विभागों को अपना भवन मिलने से कार्यों के संचालन में आ रही दुश्वारी दूर होगी। सीएम धामी ने कहा कि सरलीकरण, समाधान और निस्तारण राज्य सरकार का मूल मंत्र है। तीनों विभाग के एक ही भवन में संचालित होने से लोगों को आसानी होगी और इन विभागों की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से काम कर रही है। हर विभाग को राज्य और जन हित में काम करने की हिदायत दी गई है। साथ ही विभागों को कार्य व्यवहार में नवाचार लाने को भी कहा गया है।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि तीनों विभागों को अपना भवन मिलने के बाद पहले से तेज गति से काम होगा और सुगमता के साथ कार्य क्षमता बढ़ेगी। लोकार्पण मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन, सचिव मीनाक्षी सुंदरम, सुरेंद्र नारायण पांडेय के अलावा तीनों विभागों के अधिकारी मौजूद थे।