बाजरीकोट क्षेत्र के खूंटी गांव का मामला
बिसौन के जंगल से गुजरने वाली लाइन से पाइप चोरी होने से प्रभावित हुई गांव की पेयजल आपूर्ति
देवभूमि टुडे
चंपावत। यहां कुछ अराजक तत्वों ने पूरे गांव की पेयजल आपूर्ति को बंधक बना डाला। इन अराजक तत्वों ने पेयजल लाइन को भी नहीं बख्शा। लाइन को उखाड़ कर छह पाइपों पर हाथ साफ कर दिया। पाइप तोड़े जाने से क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। जल संस्थान का कहना है कि पेयजल लाइन की जल्द मरम्मत करा आपूर्ति सुचारू करा ली जाएगी।
बाजरीकोट क्षेत्र के खूंटी गांव की एक किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन में से छह पाइप कुछ अराजक तत्व छह-सात मार्च की रात को उखाड़ चोरी कर ले गए। बिसौन जंगल से गुजरने वाली इस लाइन से चोरी की भनक तब लगी, जब पेजजल आपूर्ति बाधित हुई। जल संस्थान के पीटीसी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि पेयजल आपूर्ति में अवरोध आने पर लाइन की चेकिंग करने पर पाइप चोरी होने की जानकारी लगी। पीटीसी चंद्रशेखर तिवारी ने मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर हेमंत फुलारा ने बताया कि पाइप चोरी की विभाग थाने में तहरीर देगा। वहीं लाइन को ठीक करा पेयजल आपूर्ति कराने के लिए कदम उठाए जा रहे है। इस पेयजल लाइन से 45 से अधिक परिवारों के 300 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।