अमोड़ी-खटोली सड़क पर बारिश से कीचड़, दुष्कर हुई आवाजाही

बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों को भी हो रही परेशानी
देवभूमि टुडे
चंपावत। रविवार को हुई बारशि से अमोड़ी-खटोली सड़क पर कई जगह मलबा और कीचड़ भर गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कीचड़ और मलबे से सड़क पर आवागमन बेहद खतरनाक हो रहा है। सोमवार को दिनभर में कई बार बीच-बीच में सड़क पर आवाजाही बंद भी हुई। इस वजह से बोर्ड परीक्षा देने के लिए आने-जाने वाले बच्चों को भी मुश्किल आ रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा धूरा मंडल के मंत्री प्रवीण सिंह बुराठी, रोहित सिंह, बबलू राम, हयात सिंह महराना, जगदीश सिंह महराना, नवीन राम, राजन सिंह सहित कई ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर आवाजाही में जोखिम बना हुआ हैं। ग्रामीणों ने सड़क की देखरेख करने वाले महकमे से सड़क में सुधार करने की मांग की है।

error: Content is protected !!