अजय रहे अजेय, कुमाऊं की दोनों सीट पर भाजपा का पुराने चेहरों पर एतबार
अल्मोड़ा से अजय टम्टा, तो नैनीताल से अजय भट्ट
टिहरी सीट से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाई गई सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 195 सीट पर भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
पांच सीट वाले उत्तराखंड में पौड़ी और हरिद्वार सीट से ससपेंस बरकरार
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून/दिल्ली। कुमाऊं क्षेत्र की दोनों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है। अल्मोड़ा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा लगातार तीसरी बार उम्मीदवार होंगे। जबकि नैनीताल सीट से रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गढ़वाल से टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाई गई हैं। अलबत्ता उत्तराखंड की दो सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने से संशय बना हुआ है। हरिद्वार सीट से पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी के सांसद पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ ङ्क्षसह रावत के टिकट को लेकर उहापोह की हालत है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षरों से दो मार्च को 195 सीट पर प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की गई है। पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से प्रत्याशी होंगे। वे इस सीट पर तीसरी बार उम्मीदवार होंगे। पार्टी ने लोकसभा की कुल 543 सीट में से 195 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है।