…लेकिन सेनानी चौड़ाकोटी के गांव तक नहीं है सड़क मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन जून 2023 को सड़क का किया था ऐलान देवभूमि टूडे चंपावत। सूखीढांग क्षेत्र के आमखर्क गांव का ताल्लुक पंडित राम चंद्र चौड़ाकोटी के अलावा तीन (पंडित बेनीराम चौड़ाकोटी, पदमादत्त चौड़ाकोटी और बची सिंह राना) अन्य सेनानियों से है। लेकिन चार सेनानियों के इस गांव के लिए अभी सड़क नहीं है। सड़क नहीं होने से बृजनगर से आमखर्क तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को डेढ़ किमी पैदल जाना पड़ रहा है। तीन जून 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आमखर्क गांव तक सड़क पहुंचाने का ऐलान किया। इस घोषणा के बाद अक्तूबर में शासन ने सड़क के लिए धन मंजूर किया। ग्रामीण निर्माण विभाग ने सड़क का सर्वेक्षण कार्य भी शुरू किया। लेकिन इसके बाद की कार्रवाई में तेजी नहीं आने से सेनानी परिवारों में नाराजगी है। इस गांव के निवासी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र चौड़ाकोटी का कहना है कि सड़क के काम में तेजी के साथ सेनानियों के भवनों को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाए।
Related Posts
एंगलिंग की आड़ में महाशीर मारने की जांच करेगा वन विभाग…टीम गठित
- Chandrashekhar Joshi
- November 13, 2024
- 0