जोरावर ट्रेल बाइक रैली…लोगों तक पहुंचाई जा रही वीरगाथा

चंपावत पहुंचने पर सेना की बाइक रैली का हुआ स्वागत
देवभूमि टुडे
चंपावत। राष्ट्र नायक जनरल जोरावर सिंह की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय सेना द्वारा बरेली से आठ जून को शुरू की गई जोरावर ट्रेल बाइक रैली 9 जून को चंपावत पहुंची। यहां रैली का स्वागत करने के साथ ही विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया।
पंचशूल ब्रिगेड के तत्वावधान में हुई यह बाइक रैली उत्तराखंड के विविध भौगोलिक और सांस्कृतिक स्थलों से गुजरते हुए 16 जून को पिथौरागढ़ में संपन्न होगी। चंपावत से रैली को लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। बताया गया कि यह रैली जनरल जोरावर सिंह की गौरवशाली विरासत को नमन करने के साथ ही सेना की शौर्य परंपरा, राष्ट्र प्रेम और सामाजिक सहभागिता को भी सशक्त करती है। रैली में 24 सेना राइडर्स के साथ चार महिला राइडर्स एवं कई स्वयंसेवी शामिल हैं। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस राठैर, एसडीएम सदर अनुराग आर्य, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उमेद सिंह, सेवा निवृत्त कर्नल भवानी दत्त जोशी, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद गुसाईं, सैन्य अधिकारी-जवान, एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

इसलिए मिली थी जनरल की उपाधि:
हिमाचल प्रदेश में जन्में जनरल जोरावर सिंह कहलुरिया (1786-1841) भारत के महान सेनानायक थे। उन्होंने लद्दाख, तिब्बत, बल्तिस्तान, स्कर्दू आदि क्षेत्रों को जीता था। इससे उन्हें भारत का नेपोलियन भी कहा जाता है। सेना नायक के रूप में काम कर चुके महाराजा गुलाब सिंह ने जोरावर सिंह को इन तमाम विजयों के अलावा सैन्य कौशल और रणनीति के कारण जनरल की उपाधि दी थी।

Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: जोरावर ट्रेल बाइक रैली…लोगों तक पहुंचाई जा रही वीरगाथा, ID: 39740

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)





Find solutions in the manual
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: जोरावर ट्रेल बाइक रैली…लोगों तक पहुंचाई जा रही वीरगाथा, ID: 39740

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Ad Group: Bottom Ad 1 (26)
Placement: Bottom Ad 1 (bottom-ad-1)





Find solutions in the manual
error: Content is protected !!