
चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष की सरगर्मी
सोशल मीडिया की तस्वीर अगर सच हुई तो आनंद सिंह अधिकारी का अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावना
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़ जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का आरक्षण तय होने के बाद से हलचल तेज हो गई है। चंपावत की सीट अनारक्षित होने के साथ ही राजनीतिक रस्साकस्सी भी शुरू हो गई। चंपावत की जिला पंचायत के 12 से अधिक सदस्यों की एक तस्वीर की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
चंपावत जिला पंचायत में 15 सीटें हैं। कांग्रेस पृष्ठभूमि का सिर्फ एक प्रत्याशी जीता है। ऐसे में ये तो तय है कि अध्यक्ष भाजपा का बनेगा और बहुत संभव है कि मतदान की नौबत नहीं आए। इसके चलते भाजपा के भीतर सियासी टकराव तेज हो गया है। अध्यक्ष के लिए दो दावेदारों के नाम बीते एक सप्ताह से खूब छाए रहे। दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य बनीं चंपावत की पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्मला महराना की दावेदारी सोशल मीडिया से सामने आई। वहीं पहली बार जिला पंचायत सदस्य बने आनंद सिंह अधिकारी अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
इस बीच आज 7 अगस्त को सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुई है। जिसमें अधिकारी के साथ 12 जिला पंचायत सदस्य नजर आ रहे हैं। अगर ये तस्वीर सच है, तो इसके सियासी मायने साफ है। तस्वीर से ऐसा लगता है कि आनंद सिंह अधिकारी के पास स्पष्ट बहुमत है और उनकी दावेदारी हकीकत में बदलने की संभावना ज्यादा है। अध्यक्ष की असल तस्वीर क्या होगी? क्या जैसा वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा है या जो तस्वीर में नहीं दिख रहा है, वह होगा? इससे जल्द पर्दा उठ जाएगा।

