जिपं सदस्य योगी ने आपदा पीड़ित परिवार को लगाया मरहम

बाराकोट ब्लॉक के संतोला गांव के आपदा प्रभावित परिवार को योगेश जोशी ने दिलाया मदद का भरोसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट के फर्तोल के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ‘योगी’ ने बुधवार को बाराकोट ब्लॉक के संतोला गांव के आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान मलबे की चपेट में आए मथुरादत्त तिवारी के मकान को हुए नुकसान का जायज़ा लिया।
पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन के माध्यम से वार्ता कर विस्थापन प्रक्रिया तेज करने का आग्रह किया। ताकि पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान पर ठहराया जा सके। जिला पंचायत सदस्य जोशी ने कहा कि जनता की परेशानी का समाधान करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने उनके सम्मुख क्षेत्र की कई अन्य समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा।

error: Content is protected !!