
कल 5 अगस्त को हुआ उत्तराखंड के 12 जिलों की आपत्तियों का निस्तारण, शासन की समिति आज करेगी अंतिम प्रकाशन
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। हरिद्वार को छोड़ उत्तराखंड की शेष 12 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण का अंतिम प्रकाशन आज 6 अगस्त को होगा। इससे पूर्व 1 अगस्त को अनंतिम आरक्षण जारी किया गया था। अनंतिम आरक्षण में चंपावत के अलावा नैनीताल चमोली और उत्तरकाशी में अध्यक्ष पद अनारक्षित है।
जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए अनंतिम आरक्षण सूची जारी किए जाने के बाद इस पर आपत्ति के लिए शासन ने दो दिन का समय दिया था। जिस पर शासन को 42 आपत्तियां मिली थी। इसमें सबसे अधिक देहरादून में 16 आपत्तियां, पौड़ी से 9, टिहरी से 4, चंपावत व ऊधमसिंह नगर से 3-3, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी जिले से 2-2, रुद्रप्रयाग व चमोली से 1-1 आपत्तियां मिली थी। इसके अलावा एक व्यक्ति ने हरिद्वार को छोड़ अन्य सभी जिलों में आरक्षण पर आपत्ति दर्ज कराई है।
आपत्तियां दर्ज कराने वाले लोगों का कहना था कि शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मनमाफिक आरक्षण तय किया है। जहां अध्यक्ष पद के लिए सीट अनारक्षित होनी थी, उस जिले में इसे महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
वहीं, जिस जिले में महिला के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट आरक्षित होनी थी, उनमें से कई जगह इसे अनारक्षित किया गया है।
शासन की ओर से गठित समिति ने कल 5 अगस्त को आरक्षण प्रस्ताव पर दर्ज आपत्तियों का निपटारा किया। समिति में अपर सचिव श्याम सिंह, संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, मनवर सिंह राणा व उप निदेशक पंचायतीराज मनोज कुमार तिवारी शामिल थे। अलबत्ता आज 6 अगस्त को आरक्षण का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा।

