युवक ने खाया जहर…गंभीर, हायर सेंटर रेफर

चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के शहरी इलाके का मामला
उप जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में एक युवक ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
18 दिसंबर की देर रात टनकपुर शहर क्षेत्र के 27 वर्षीय एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी लगने पर आनन-फानन में परिजन युवक को अस्पताल ले गए। उप जिला अस्पताल के डॉ. जितेंद्र जोशी ने बताया कि युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। प्राथमिक इलाज के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक के जहर खाने के कारण का पता नहीं चल सका है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!