
युवक कांग्रेस के जोनल चुनाव अधिकारी आजाद बहादुर सिंह ने चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी
युवाओं, नौजवानों, बेरोजगारों और छात्रों के मुद्दों को राजनीति की मुख्य धारा में ला रही है कांग्रेस
देवभूमि टुडे
चंपावत। युवक कांग्रेस के जोनल चुनाव अधिकारी आजाद बहादुर सिंह ने कहा कि युवक कांग्रेस संगठन की रीढ़ है। पार्टी इसे मजबूत करने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में सभी प्रभावी कदम उठा रही है। आज 25 अक्टूबर को पार्टी के चंपावत जिला कार्यालय में पबकारों से रूबरू हुए चुनाव अधिकारी आजाद बहादुर सिंह ने कहा कि युवक कांग्रेस को ध्यान देने के लिए चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यापक बनाया गया है। कहा कि कांग्रेस युवाओं, नौजवानों, बेरोजगारों और छात्रों के जमीनी मुद्दों को राजनीति की मुख्य धारा में लाने के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठा रही है।
युवक कांग्रेस के जोनल चुनाव अधिकारी आजाद बहादुर सिंह ने युवक कांग्रेस के चुनाव कार्यक्रम का ब्योरा दिया। बताया कि 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन का पेमेंट होगा और 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक सदस्यता/मतदान की प्रक्रिया होगी। इससे पूर्व कांग्रेस के जिला महामंत्री (संगठन) एडवोकेट निर्मल तड़ागी, जिला प्रवक्ता अशोक वर्मा, अब्दुल नाजिम, हेम चंद्र पांडेय आदि ने युवक कांग्रेस के जोनल चुनाव अधिकारी आजाद बहादुर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ऐसे होगी चुनावी प्रक्रिया:
1.सदस्यता, मतदान, नॉमिनेशन और पेमेंट ऑनलाइन With IYC मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से होगी।
2.नॉमिनेशन 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शुरू होकर 30 अक्टूबर 2025 की साम 5 बजे तक समाप्त होगी।
3.नॉमिनेशन का पेमेंट 24 अक्टूबर सुबह 9 बजे से शुरू होकर 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक समाप्त होगी।
4.सदस्यता/मतदान 10 नवम्बर को सुबह 9बजे शुरू होकर 9 दिसम्बर को शाम 5 बजे समाप्त होगी।
5.सदस्य/उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा 26-10-1989 से 24-10-2007 तक है।
6.एक व्यक्ति किसी एक पोस्ट के लिए नॉमिनेशन दाखिल करेंगे।
7.जो जिस जिला/विधानसभा/ ब्लॉक का वासी है, वो उसी जिला/विधानसभा/ब्लॉक कमेटी के लिए नॉमिनेशन फाइल करेंगे।
8.नॉमिनेशन शुल्क –रियायत शुल्क:
ब्लॉक 150- 100
विधानसभा 500- 250
जिला 3000- 1500
राज्य 7500- 4000
9.नॉमिनेशन शुक्ल में रियायत महिला, sc/st और BPL कार्ड धारी उम्मीदवारों को दिया जाएगा, जिसके लिए उनको ओरिजनल सर्टिफ़िकेट देना अनिवार्य होगा।
10.नॉमिनेशन में पहला वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) ओरिजनल अपलोड करना अनिवार्य है तथा दूसरा उम्र प्रमाण पत्र के लिए पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ 10वीं (मैट्रिक) का सर्टिफिकेट जिसमें जन्म तिथि लिखा होना चाहिए इन तीनों में से कोई एक ओरिजनल दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है।
11.फोटो लाइव होना चाहिए।
12.वीडियो में आपका नाम और युवा कांग्रेस का सदस्य बन रहा हूं साफ-साफ दिखाई और सुनाई देना चाहिए।
13.जो उम्मीदवार अपना उम्मीदवारी केटोगरी (sc/st/obc) में फाइल करेंगे उनको अपना ओरिजनल कास्ट सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होगा।
14.जिन उम्मीदवार के ऊपर पूर्व या वर्तमान में कोई भी मुकदमा दर्ज है उनको उसका विवरण और साक्ष्य नॉमिनेशन फाइल करते समय संलग्न करना अनिवार्य है।
15.एक सदस्य 6 वोट डालेंगे 1) ब्लॉक समिति 2) विधानसभा समिति 3) जिला महासचिव समिति 4) जिला अध्यक्ष समिति, 5) प्रदेश महासचिव समिति 6) प्रदेश अध्यक्ष समिति उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण



